जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली (गौचर ) में माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय ई कंटेट निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में 17 ई कंटेट निर्माण करने वाले माध्यमिक शिक्षक तथा 16 प्राथमिक आईसीटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने किया। उन्होंने कहा कि ई कंटेट, डिजिटल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है जो शिक्षकों व छात्रों को ज्ञान हासिल करने में मदद करता है, तथा सक्रिय रूप से सीखने की क्षमता बढाने में सहायक होता है।
कार्यक्रम समन्वयक रवींद्र बर्त्वाल व नीतू सूद ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के प्रयोग से शिक्षकों व छात्रों को कठिन प्रकरणों को समझाने व समझने में आसानी होती है।
सह समन्वयक सुमन भट्ट ने बताया कि ई कंटेट को विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक एआई टूल्स का प्रयोग कर प्रभावशाली बनाया जा सकता है, जिससे छात्रों में सीखने के प्रति रोचकता बनी रहती है। छात्र व शिक्षक आईसीटी की विभिन्न तकनीकों से रूबरू होकर शिक्षण अधिगम में ई- टूल्स का प्रयोग कर सकेंगे।
इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले समस्त शिक्षक चार चार ई कंटेट, वीडियो स्क्रिप्ट सहित तैयार करेंगे तथा तत्पश्चात ई कंटेट की वीडियो रिकार्डिंग करेंगे। मुख्य ई कंटेट संदर्भ दाता के रूप में भगत कण्डवाल विद्या समीक्षा केंद्र देहरादून, जया चौधरी रा.प्रा.वि. मलारी बाल खिला, लखपत सिंह रावत रा.उ.मा.वि. अन्द्रपा तथा आईसीटी विशेषज्ञ के रूप में दिनेश बधानी रा.प्रा.वि. पडुली 3 तथा आलोक रंजन रा.प्रा.वि. हंस कोटी से प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन बचन जितेला ने किया।