Sunday, July 6, 2025
spot_img
spot_img

कांवड़ को सकुशल सम्पन्ल कUराये जाने के दृष्टिगत सभा, सिडकुल एसोसिएशन एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित हुई।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में आगामी कांवड़ को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्रीगंगा सभा, सिडकुल एसोसिएशन एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने भी प्रतिभाग किया।
बैठक में श्री विकास तिवारी महामंत्री धर्मशाला ने बताया कि हरिद्वार में लगभग 550 धर्मशालायें हैं। सभी में सीसीटीवी लगे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि कावंड़ का स्वरूप निरन्तर बदलता जा रहा है। कुछ कांवड़िये अचानक ही छोटे-छोटे रास्तों तथा गलियों से आना प्रारम्भ कर देते हैं, जिससे अव्यवस्था फैेलती है। इसलिये ललतारों आदि अन्दरूनी क्षेत्रों में पूर्व में जिन्होंने कांवड़ आदि में ड्यूटी की है, ऐसे पुलिस कार्मिकों की तैनाती की जाये, तो उचित होगा। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे कौन से रास्ते हैं, उनका एक नक्शा तैयार कर लिया जाये तथा उसी अनुसार व्यवस्था बनाई जाये। श्री विकास तिवारी ने यह भी सुझाव दिया कि कांवड़ के दौरान पानी की आपूर्ति के समय में भी वृद्धि की जाये ताकि श्रद्धालुओं को पानी की दिक्कत न हो। इस सम्बन्ध में अधिकारियों को सुझाव पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष श्री नितिन गौतम ने कांवड़ मेले के दौरान हरकीपैड़ी क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं-सुरक्षा आदि की ओर ध्यान आकृष्ट किया। जिस पर बताया गया कि सुझावों के अनुसार व्यवस्था बनाई जायेगी।
श्री हरेन्द्र गर्ग चेयरमैन सिडकुल एसोसिएशन ने बैठक में सिडकुल क्षेत्र में वाहनों के माध्यम से सामान के आवागमन में कोई दिक्कत न हो, की व्यवस्था के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखां। इस पर अधिकारियों ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र के वाहनों के आवागमन के लिये शाम का समय रखा गया है। इसके अतिरिक्त स्पेशल पास की व्यवस्था भी कावंड़ के दौरान की जायेगी। स्वामी ललितानन्द जी ने बताया कि सप्तऋषि के आसपास कुछ बिजली के खम्भे खड़े हैं, जो आने-जाने में दिक्कत पैदा करते हैं तथा भारत माता मन्दिर व सप्तऋषि के आसपास बिना पार्किंग के जो वाहन खड़े रहते हैं, उन्हें हटाने का अनुरोध किया।
श्री सुनील सेठी जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल ने व्यापारियों को आने-जाने में असुविधा न हो, भीमगौड़ा, सर्वानन्द घाट के पास बने अण्डरपास की व्यवस्था ठीक करने, बिजली-पानी की व्यवस्था चाक-चौबन्द रखने के सम्बन्ध में सुझाव दिये। श्री किशन बजाज ने कावंड़ मेले की दृष्टि से बैठक में बताया कि सुभाष घाट आदि काफी संवेदनशील हैं। उन्होंने हाथी वाले पुल पर रेलिंग लगाने, कुशावर्त घाट से आवारा पशुओं को पकड़ने का सुझाव दिया। इस पर पुलिस के अधिकारियों ने सप्ताह के आखिरी दिनांें आदि में जो व्यवस्था की जाती है, के सम्बन्ध में जानकारी दी।
बैठक में श्री कैलाश ने विगत कांवड़ मेले का हवाला देते हुये बताया कि गत वर्ष पार्किंग में मोटर साइकिल में आग लगने की घटना हुई थी। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पार्किंग में आग बुझाने के उपकरणों की जरूरत के अनुसार व्यवस्था की जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंन कावंड़ मेले के दौरान आबादी वाले क्षेत्रों में निर्माण की गतिविधियों पर रोक लगाने की बात कहीं। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक रहेगी। शहर व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री राजीव पाराशर ने सुझाव दिया कि कांवड़ मेले के दौरान स्कूल बन्द रहें तथा दो पहिये वाहनों को बन्द रखा जाये तथा बुजुर्गों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, पास जारी करने, व्यापारियों को उनके कार्य स्थल के आसपास ही पार्किंग की सुविधा देने आदि के सम्बन्ध में अपने सुझाव प्रस्तुत किये। इस पर अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी बन्धुओं को जहां तक सम्भव हो आस-पास ही पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी।
ज्वालापुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने हरि रोड तिराहे से सराय की ओर जाने वाली सड़क के सम्बन्ध में बताया कि यह रोड टूटी है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस रोड की मरम्मत दो-तीन दिन में हो जायेगी। कनखल व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने बताया कि राम कृष्ण मिशन तथा शमशान घाट की पार्किंग रोड पर हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन क्षेत्रों का एक बार दौरा करके इसका समाधान करना सुनिश्चित करें। बहादराबाद व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने कांवड़ मेले के दोरान बीएचईएल में पार्किंग बनाये जाने का सुझाव दिया।
श्री गौरव गुप्ता ने बैठक में बैरागी कैम्प में बिजली की फिटिंग अण्डर गाउण्ड कराने तथा शौचालयों को ऐसी जगह स्थापित किया जाये, जहां पर उसकी सफाई अच्छी तरह हो जाये, का सुझाव दिया।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ 12 फीट से ऊंची नहीं होनी चाहिये, व्यापारी बन्धु किसी भी ऐसी सामग्री आदि की बिक्री न करें, जो किसी को हानि पहुंचा सकता है तथा कांवडियों से अनुरोध किया गया कि वह अपने साथ अपना पहचान पत्र अवश्य रखें।
इस मौके पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने कांवड़ मेले में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम भगवानपुर श्री ब्रजेश तिवारी, एसपी टैªफिक सुश्री रेखा यादव, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ट्रैफिक श्री राजेश रावत, जीएमडीआईसी सुश्री पल्लवी गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, ई.ई यूपीसीएल, श्री एस.एस. उसमान, सिंचाई, जल संस्थान के अधिकारीगण, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण- श्री संजीव नैयर, श्री नीरज चोपड़ा, श्री हितेश, भूपेन्द्र कुमार मौर्य, श्री हिमांशु अरोड़ा, श्री किशोर भट्ट, श्री गुरू वचन सिंह, श्री शॉहजहाँ खां, श्री मनोज कुमार, श्री विश्वास सक्सेना समाज सेवी जगजीतपुर, श्री मोहित नवानी अध्यक्ष सप्तऋषि व्यापार मंडल, श्री सुनील गुप्ता कोषाध्यक्ष, श्री केतन सिंह श्री विनीत कुमार, श्री प्रभात कौशिक, श्री सुशील कुमार, श्री सतीश कुमार, श्री हरीश चन्द्र, सुश्री प्रियंका शर्मा,, श्री राजीव सिंह, डा. महेन्द्र आहुजा, श्री अश्वनी विशनोई, श्री हिमांशु सैनी, श्री शिवेन्द्र चक्रपाणि, श्री मृदुल कौशिक, श्री अमन शर्मा, श्री गौरव सचदेवा, श्री शिवकुमार कश्यप, श्री विजय शर्मा, श्री राजेश पुरी, एडवोकेट भूपेन्द्र कुमार, श्री विक्की शर्मा, श्री अंकित गुप्ता, श्री राजन शर्मा, श्री जितेन्द्र नेगी, श्री विरेन्द्र मौर्य, श्री विष्णु अरोड़ा, श्री प्रदीप, श्री गणेश वर्मा, श्री मनोज सेठी, श्री विष्णु शर्मा, श्री अभिषेक त्यागी आदि मौजूद थे।
……….

-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!