पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर श्री मंत्री प्रसाद नैथानी आजकल अपने विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार जूम मीटिंग से संवाद कर रहे हैं जिसमें वह क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं. कीर्ति नगर ब्लॉक मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप जोशी ने बताया कि मंत्री जी के सहयोग से पहले चरण में देवप्रयाग क्षेत्र में मास्क और दवाइयां वितरित की गई, दूसरे चरण में पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया और अब तीसरे चरण में मंत्री जी के द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे जाएंगे जिन्हें क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों और प्राथमिक केंद्रों पर लगाया जाएगा और चौथे चरण में कोविड-19 के कारण जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है उनकी सूची बनाई जाएगी और सरकार से मांग की जाएगी कि ऐसे लोगों को उचित मुआवजा मिल सके. मंत्री जी द्वारा जूम मीटिंग में देवप्रयाग क्षेत्र के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.