वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की स्वीकृति पर देश के विभिन्न प्रांतों के हस्तशिल्प यों को उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री एवं प्रोत्साहन हेतु भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढलवाला ऋषिकेश द्वारा देहरादून के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज खेल मैदान रेस कोर्स में गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया क्षेत्र के विधायक खजान दास द्वारा किया गया मेले में भ्रमण के दौरान उन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों की विभिन्न प्रांतों की हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रशंसा विकी उन्होंने कहा सरकार द्वारा इस तरह के मेलों को और अधिक वृद्ध एवं विशाल रूप से किया जाना चाहिए ताकि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय प्रदेशों के उत्पाद जोकि भारत के अलावा पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखते हैं उनको और बड़ा बाजार मिल सके।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में धन्वी नेशनल जुट बोर्ड के मनोज कुमार वस्त्र मंत्रालय के एडी नवीन राम जसवीर सिंह करण होता परमजीत सिंह बिट्टू जसवीर सिंह बिंद्रा सतनाम सिंह आनंद आनंद जगमोहन सिंह जग्गी बीडी सेमवाल राजीव नेगी बिना पुंडीर भक्ति जोशी के साथ भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के अनिल चंदोला उपस्थित ।आयोजक अनिल चन्दोला ने बताया कि मेला 26 तारीख तक चलेगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।