आज़ादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग व मिराकी फाउंडेशन द्वारा जेंडर चैंपियन,कुशल अभिभावकों, ICDS कार्मिको को सम्मानित किया गया।
श्रीमती दीपिका बोरा, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत पिथौरागढ़, श्रीमती शांति देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी, श्रीमती रुचि कैंथुरा ब्लॉक प्रमुख दुगड्डा, श्रीमती तबस्सुम इमरान प्रधान केदारवाला ने महिला जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी जीवन संघर्ष की यात्रा अनुभवों से ऑनलाइन सेमिनार के प्रतिभागियों को प्रेरित किया
सचिव हरि चंद्र सेमवाल व निदेशक शहरी विकास ललित मोहन रयाल ने जेंडर चैम्पियन को सम्मानित किया। विक्रम सिंह, सतीश सिंह ने बाल विकास, श्रीमती आकृति भट्ट व जैदी ने मिराकी फाउंडेशन की और से आंगनवाड़ी, ब्लॉक व जनपद स्तर पर अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन के उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी दी गयी।