अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा के हवालबाग विकासखण्ड के इटौला महतगांव में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। दो दिन पूर्व ही गुलदार ने दो मुर्गिया मार डाली थी और इसके बाद लोगों ने गुलदार को गोठ में बंद कर दिया था लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने हीला हवाली के कारण गुलदार को उस समय नही पकड़ा और मौका देखकर गुलदार रात को ही दीवार तोड़कर भाग निकला था। इस घटना के दो दिन बाद ही गुलदार ने एक बकरी को अपना निवाला बना दिया। महतगांव के सौरव मेहता ने बताया कि गुलदार की दहशत के कारण लोग घर में दुबकने पर मजबूर हो गए है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की हैं।