Friday, April 4, 2025
spot_img
spot_img

बच्चों के गजब उत्साह के बीच मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत हरिद्वार में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ० धनसिंह रावत व स्थानीय विधायक श्री मदन कौशिक ने हरी झण्डी दिखाकर ऋषिकुल से तिरंगा यात्रा रवाना की गई। कार्यक्रम में बी.जे.पी के जिलाध्यक्ष श्री संदीप गोयल महामंत्री श्री विकास तिवारी अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्त्ता भी उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा देवपुरा चौक होते हुये पन्नालाल भल्ला म्यु0इ0का0कालेज मायापुर हरिद्वार तक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देश प्रेम, वीर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुये झांकी, नुक्कड़ नाटक तथा नारों का प्रदर्शन किया गया। शिक्षा मंत्री डॉ० धनसिंह रावत व स्थानीय विधायक श्री मदन कौशिक भी तिरंगे को हाथ में लेकर रैली में बच्चों के साथ मार्च पास्ट करते दिखे। बच्चों में गजब का उत्साह दिख रहा था l समापन स्थल पन्नालाल भल्ला म्यु०इ0का0कालेज मायापुर हरिद्वार में शिक्षा मंत्री डॉ० धनसिंह रावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया गया। श्री मदन कौशिक द्वारा पंच प्रण शपथ दिलाई गई “मैं शपथ लेता / लेती हूं कि मैं एक विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रतिज्ञा – – करता/करती हूं। मैं औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को मिटाने की प्रतिज्ञा करता / करती हूं। मैं हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रचार और संरक्षण पर गर्व करने की प्रतिज्ञा करता / करती हूं। मैं देश की एकता और एकजुटता के लिये प्रयास करने की प्रतिज्ञा करता/करती हूं। मैं अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने की प्रतिज्ञा करता/करती हूं। मैं हमारे देश के बहादुरों के बलिदानों का सम्मान करने और देश की रक्षा और प्रगति के लिये खुद को समर्पित करने की प्रतिज्ञा करता/करती हूं। ”

इसके पश्चात राष्ट्र के वीरो के प्रति सम्मान व शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में रा.इ.का. गैडीखाता के बच्चों का बैण्ड, डी.ए.वी. के बच्चों की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम में श्री कमलेश कुमार गुप्ता मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री आशुतोष भण्डारी जि. शि अधिकारी, श्री स्वराज तोमर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गोनियाल प्रधानाचार्य भल्ला कालेज, श्री शर्मा हरेराम इ.कालेज, श्रीमती लक्ष्मी आनन्दमयी सेवा सदन, श्री ननोज कपिल डी.ए.वी. जगजीतपुर श्री भानु शर्मा रा.इ.का. गैण्डीखत्ता व विभिन्न संस्थाओं के अध्यापक गण भी उपस्थित रहे।

 

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!