चम्पावत जनपद के लोहाघाट में आइटीबीपी अल्फा कंपनी की 36 वी वाहिनी मैं तैनात हेड कांस्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी बीती 24 फरवरी कि सुबह लगभग 8:00 बजे से अपने कैम्प से लापता हो गया हैं lआईटीबीपी के अधिकारियों ने लोहाघाट थाने में अपने हेड कांस्टेबल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है l साथ ही हेड कॉन्स्टेबल नागप्पा झालाबाड़ी जो कि मूल रूप से कर्नाटका राज्य के जिला गंडक के रहने वाले है कि गुमशुदगी के पर्चे भी स्थानीय लोगो मे वितरित किये है l वही इस मामले में जानकारी देते हुए लोहाघाट के प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आईटीबीपी के गुमशुदा हेड कांस्टेबल नागप्पा की तलाश के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है स्थानीय तौर पर खोजबीन के साथ ही गुमशुदा नागप्पा के मोबाइल नम्बर भी सर्वेलेन्स पर लगाये गए है।