श्रीमती इंद्रानी कौशल,संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालाय के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिवरों का निरीक्षण किया गया ।
शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं पर जनजागरूकता को बढ़ावा देना है। इस शिविर में अन्य विभागों द्वारा भी विकसित भारत के अंतर्गत प्रतिभाग किया गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शिविर में लाभर्थियों का स्वास्थ्य जांच हेतु पंजीकरण किया गया।
गाँधी पार्क में कुल 182 लाभार्थीयों की का पंजीकरण किया गया।
103 लाभर्थियों की टी बी जांच की गई।
54 लाभर्थियों की उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह स्क्रीनिंग जांच एवं काउंसलिंग की गई, शिविर के दौरान 13 लाभर्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए।
कार्यक्रम के दौरान,अटक फ़ार्म, ग्राम पंचायत में कुल 67 लाभार्थीयों की जांच, 2 टीबी मरीजों को रेफेर किया गया। साथ ही 56 लाभार्थीयों की उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह स्क्रीनिंग, जांच एवं काउंसलिंग की गई।
शिविर के दौरान 67 लाभार्थीयों के कार्ड बनाये गए ग्राम सहसपुर के अंतर्गत जिनमे से 21 कार्ड लाभर्थियों को तत्काल वितरित किये गए।
कार्यक्रम के दौरान संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालाय श्रीमती इंद्रानी द्वारा एन सी डी क्लिनिक कोरोनेशन जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लाभर्थियों ने संयुक्त सचिव भारत सरकार महोदया से अपने आयुष्मान भारत के अंतर्गत निःशुल्क ट्रीटमेंट के अनुभव साझा किये।