श्री केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा करने के बाद अक्सर श्रद्धालु थक हार कर चूर हो जाते हैं। अपने वाहनों तक यानि सोनप्रयाग-सीतापुर तक पहुंचने हेतु श्रद्धालुओं को शटल वाहनों से आना पड़ता है। कुछ ऐसे भी श्रद्धालु हैं, जिनमे गौरीकुण्ड तक पहुंचने के बाद शटल पार्किंग तक पहुंचने की हिम्मत ही नहीं रह जाती, ऐसे श्रद्धालुओं को चौकी गौरीकुण्ड पुलिस (जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस) द्वारा हर सम्भव मदद करते हुए जा सहारा देकर लाया जा रहा है। जिसका प्रत्युत्तर श्रद्वालुओं द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस परिवार का धन्यवाद ओर आशीर्वाद द्वारा प्रकट किया जा रहा है।