माननीय उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला जी के द्वारा बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की अप्रैल से जुलाई तक की प्रगति प्रतिवेदन सूची जारी की।
ज्योति प्रसाद गैरोला जी ने बताया कि इस प्रगति प्रतिवेदन के अनुसार जिला चंपावत प्रथम स्थान जिला बागेश्वर द्वितीय स्थान एवं उधम सिंह नगर तृतीय स्थान पर रहे हैं मैं सभी जिले के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों की कार्यशैली को मध्य नजर रखते हुए उनको शुभकामनाएं देता हूं कि आपके द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया।
प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में लगातार उत्तराखंड नई-नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है नए-नए कृतिमान स्थापित कर रहा है इसलिए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी कार्यशैली के माध्यम से उत्तराखंड राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएं। उत्तराखंड प्रदेश के अन्य जिलों मैं भी कार्य तेजी से चल रहे हैं समय समय पर विभाग के द्वारा चल रही योजनाओं का समीक्षा भी की जाती है और देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड राज्य का प्रत्येक वर्ग समाज विकास की दर से आगे बढ़ रहा है।