Sunday, April 20, 2025
spot_img
spot_img

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना’’ का शुभारम्भ

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पन्त ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ’’मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना’’ का शुभारम्भ किया गया है। जिसका उद्देश्य विदेशों मेें रोजगार करने के इच्छुक युवाओं का कौशल उन्नयन कर उन्हें विदेशों में विदेशों में रोजगार दिलाना है। उन्होने बताया कि योजना के अन्तर्गत द्वितीय चरण में भारत-जापान तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु युवाओं का पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि योजना के अन्तर्गत भारत-जापान तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (TITP) तहत योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को जापान देश में केयर क्षेत्र में रोजगार अवसरो से जोड़े जाने हेतु द्वितीय बैच का मोबिलाइजेशन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि भारत-जापान तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (TITP) के अन्तर्गत युवाओं को पांच साल इंटर्न के रूप में रखा जायेगा, जिसमे रू0-09 लख से 1.50 लाख प्रतिमाह स्टाईपेण्ड दिया जायेगा।
उन्होने ऐसे इच्छुक युवा जिनकी आयु 21 से 27 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता Bsc. Nursing, GNM,ANM, one year certificate in AYUSH, skill traning in GDA (General Duuty Assistant) & Home health aide job role या अन्य heailh promotion courses उत्तीर्ण हैं वे अपने क्षेत्र के सेवायोजन कार्यालय मंे या अपणी सरकार पोर्टल पर स्वंय अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होने बताया कि पंजीकृत युवाओं को सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत विदेश प्रकोष्ठ कार्यालय सहसपुर देहरादून के माध्यम से तीन माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमे उनके कौशल उन्नयन हेतु जापनी भाषा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज व समस्त प्रबन्धक कौशल विकास केन्द्र से के है कि आपके केन्द्रों से उक्त जॉब रोल में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को सूचित करें ताकि इच्छुक युवा विदेशों में रोजगार हेतु अपना पंजीकरण लिंक http://eservices.uk.gov.in/service/overseas-employmetn-registration (अपणी सरकार पोर्टल) करा सकें। उन्होने बताया कि कार्यक्रम की अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर-18008914414 या 155267 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने बताया कि पंजीयन की अन्तिम तिथि 24 जून, 2023 है ।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!