17 अप्रैल 2023 को राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल पर्यावरण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी के संरक्षण में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया।
महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण को साफ़ किया गया और एकत्रित किये गए कुड़े में आग लगा कर जलाया गया तथा राख को छात्र/छात्राओं द्वारा पेड़- पौधों की क्यारियों में डाला गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.एन. सिंह जी द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में आंवले के पौधें भी लगाए गए।
महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को साफ़ स्वच्छ रखना हम सभी की सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है। आज महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधें एवं फुलवारियां लगी हुई है। महाविद्यालय ग्रीन एवं क्लीन कैंपस है, जिसको बनाने में हमारे महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं का योगदान है।
पर्यावरण प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. संदीप कुमार सदस्य- डॉ. बी.आर.भद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर चंद ने कहा कि आगे महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के मौसमी पेड़-पौधों का रोपण किया जाएगा। पर्यावरण प्रकोष्ठ महाविद्यालय को ग्रीन एवं क्लीन कैम्प बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में डॉ. संदीप कुमार, डॉ. बालक राम भद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर चंद, डॉ. अंधरूति शाह कर्मचारीगण श्री मनोज राणा, श्रीमती कुसुम, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री गंभीर, श्री अनिल सिंह, श्री राजपाल सिंह, श्री रोशनदास एवं प्रिया, अंजली, सचिन राणा, नीरज, पूजा, मीनाक्षी आदि छात्र/छात्रएं उपस्थित रहें।