देहरादून :- इनरवील क्लब शिवालिक हिल्स लगातार सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर काम करता आ रहा है।क्लब के सदस्य दुसरो की मदद करने में खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं।हाल ही में डॉक्टर्स-डे के उपलक्ष में वेल्मेड हॉस्पिटल के डॉक्टरों और उनके पैरामेडिकल स्टाफ को भी कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर काम करने के लिए सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष हेमा जोशी, आईएसओ दीपा थापा ने प्रशस्ति पत्र और भेंट देकर वैश्विक महामारी के समय उनके दिए अमूल्य योगदान की सराहना की।इससे पूर्व ही क्लब ने चंद्रबनी के ऋषि कल्प आश्रम में अन्नपूर्णा दिवस के मौके पर राशन, फल और जूस, आदि वितरित किए थे। यह आश्रम संस्थापक आचार्य अरुण कुमार के निर्देशन में 23-28 अनाथ बच्चों के पालन पोषण और शिक्षा का बीड़ा उठाए हुए हैं।
क्लब ने कोविड 19 कोरोनावायरस की पहली और दूसरी लहर के दौरान उन जरूरतमंद महिलाओं को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जिन्होंने इस महामारी के दौरान अपने घर चलाने वाले सदस्यों को खो दिया। जिनके बच्चे और घर के सभी सदस्य उस दुनिया छोड़ने वाले व्यक्ति के ऊपर निर्भर था।