देहरादून I प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून। ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा व्यक्तियों की सहायता के उद्देश्य हेतु पराविधिक कार्यकर्तागण टीम गठित कर आज 12 अक्टूबर को समर्पण सोसाईटी में स्थापित बाल आश्रम देहरादून में निरीक्षण निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा समर्पण सोसाईटी में स्थापित बाल आश्रम, में उपस्थित स्टाॅफ से वहाॅ भर्ती हुए व्यक्तियों के बाबत् पूछताछ की गयी। उक्त बाल आश्रम मंे निवास कर रहे बच्चों के प्रत्येक कक्ष एवं उनके बिस्तरों का निरीक्षण प्राधिकरण द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी बच्चों के कक्ष एंव बिस्तर साफ-सुथरे थे तथा किसी भी प्रकार की कोई गंदगी नहीं पायी गयी। उक्त बाल आश्रम में बच्चों के प्रयोगार्थ बनाये गये शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया जो साफ-सुथरे पाये गये एवं यह भी पाया गया कि व्यक्तियों हेतु बनाये गये शौचालय पर्याप्त मात्रा में थे। रसोईघर का निरीक्षण भी किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा पाया गया कि रसोईघर में पूर्णतः साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा था। रसोईघर में उपलब्ध बर्तन आदि साफ-सुथरे पाये गये। इसके अतिरिक्त खाने-पीने की व्यवस्था भी संतोषजनक पायी गयी। उक्त विजिट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा नालसा द्वारा बच्चों के लिये बनायी गयी (Child Friendly Legal Services to Children andtheir Protection) Scheme, 2015 के तहत भी जानकारी दी गयी। इस दौरान बच्चों के अतिरिक्त उपस्थित व्यक्तियों को यह भी अवगत कराया कि यदि किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या के निवारण हेतु अन्यथा निशुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता हो या उनकी पेंशन/राशनकार्ड/मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि को बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के दूरभाष नम्बर 0135-2520873 एवं ई0मेल- dlsa-deh-uk@nic.in पर सम्पर्क कर सकता है। अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को नालसा द्वारा बनायी गयी सभी स्कीमों के तहत जानकारी दी गयी।