देहरादून :- जनपद देहरादून में वर्तमान में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल में ऑनलाइनस्लाट खोलने का समय सांय 04 बजे था जिसमें 04 जुलाई, 2021 ऑनलाइन स्लाट खोलने का समय में परिवर्तन कर सांय 07 बजे किया गया है। अतः सभी पात्र लाभार्थी अपनाऑनलाइन स्लाट 07 बजे बुक करें। साथ ही समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो (दीपनगर, भगत सिंह काॅलौनी, चूना भट्टा,अधोईवाला, जाखन, बंकरालवाला, खुड़बुड़ा, सीमाद्वार, गांधी ग्राम, माजरा, कारगी, रीठामंडी) में दोनों वैक्सीन (कोविशील्ड ,वं कोवैक्सीन) की द्वितीय डोज प्रतिदिन लगाई जायेगी। अतः जनहित में सभी से निवेदन है अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रो पर जाकर समय पर अपनी द्वितीय डोज प्राप्त कर लें।