Sunday, April 20, 2025
spot_img
spot_img

जनपद में बढते डेंगू के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने शिविर कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

जनपद में बढते डेंगू के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने शिविर कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने डेंगू उन्मूलन अभियान के तहत् जनपद में प्रतिदिन चलाये जा रहे कार्यक्रम की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए की अधिकारी गम्भीरता से कार्य करते हुए डेंगू पर प्रभावी रोक लगायें। डेंगू प्रभावित क्षेत्र से प्रसार बाहर न हो इस प्लान के साथ सक्रियता से कार्य करेंगे। उन्होंने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में टीमों को सक्रियता से भ्रमण/निरीक्षण करते हुए लार्वा को नष्ट करने तथा क्षेत्रों में निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिए। कार्यों में लापरवाही एवं बेहतर समन्वय न करने पर डेंगू मलेरिया अधिकारी एवं जिला कार्डिनेटर आशा का स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोका गया। आज 216 टैस्ट हुए जिनमें से 50 व्यक्ति डेंगू संक्रमित मिले, जबकि 132 लोग अस्पतालों में उपचाररत् है। जनपद में के अस्पतालों में 945 बैड डेंगू रोगियों हेतु आरक्षित की गई है।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को कहा कि जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों से डेंगू उन्मूलन हेतु बेहतर समन्वय के साथ सघन अभियान चलाने एवं प्रतिदिन के कार्यों की सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित करेगें। वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ ही प्रतिदिन की स्पष्ट एवं अद्यतन सूचनाएं का डाटा फिडिग करवाने को निर्देशित किया । जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डेंगू प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए साथ ही प्रत्येक क्षेत्रों में विभिन्न टीमों द्वारा डेंगू रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही की रिर्पोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में डेंगू के अधिक रोगी चिन्हित हो रहे उन क्षेत्रों सहित आसपास के क्षेत्रों में सघन अभियान चलाते हुए डेंगू के प्रसार को रोकने के निर्देश दिए। साथ एक कार्मिको जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में बैठाने के भी निर्देश दिए जो डेंगू के प्रतिदिन की मामलों की रिपोर्टिंग करें। उन्होंने डेंगू मलेरिया अधिकारी को ब्लाॅक कार्डिनेटर से वार्ता कर ब्लाॅकवार बनाई गई टीमों की प्रतिदिन की कार्यवाही की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए साथ ही आशाओं एवं आंगबाड़ी को डेंगू उन्मूलन अभियान में शामिल करते हुए लार्वा का चिन्हिकरण के साथ नष्ट करने की कार्यवाही करने के साथ ही प्रतिदिन अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद में प्रतिदिन चिन्हित हो रहे मरीजों, हास्पिटलाईज किये गए मरीजों, बेड की स्थिति आदि की प्रतिदिन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद अवस्थित लैब से प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त की जाए तथा किस क्षेत्र में अधिक मरीज चिन्हित हो रहें हैं ऐसे क्षेत्रों एवं उनके आसपास प्रभावी अभियान चलायें। शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार टीमें भेजकर डेंगू लार्वा की जांच एवं नष्टीकरण की कार्यवाही करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वि/रा के.के मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मनोज कुमार उप्रेती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी.एस चैहान, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, डेंगू मलेरिया अधिकारी डाॅ0 सुभाष कुमार जोशी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!