Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img

राजकीय इंटर कालेज गैडी खाता में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया

More articles

गैडी खाता (हरिद्वार):-  (आज संकुल श्यामपुर लालढांग न्यांय पंचायत में खेल महाकुंभ का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज गैडी खाता किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री महेंद्र लाल, विशिष्ट अतिथि रा0इ0का0 पिलीपढाव के प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र नेगी तथा  प्रधानाचार्य गैडी खाता  श्री अजित कुमार यादव सीआरसी श्यामपुर श्री राजेश भट्ट संकुल प्रभारी लालढांग श्री मुकेश कुमार तथा संकुल श्यामपुर के व्यायाम शिक्षक अजय शर्मा,  विपिन सकलानी व्यायाम शिक्षक ढालूपुरी उपस्थित रहे।


सीआरसी श्यामपुर श्री राजेश भट्ट ने बताया कि आज अंडर 14 में खो खो तथा कबड्डी का आयोजन किया गया।
जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।


खो खो बालक वर्ग में रा0इ0का0 गैडी खाता
खो खो बालिका वर्ग में कुँवर प्रभा इंटर कालेज
कबड्डी बालक वर्ग में रा0इ0का0 गैडी खाता
कबड्डी बालिका वर्ग में रा0इ0का0 गैडी खाता
प्रथम स्थान पर रहे।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!