देहरादून :- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चल रहे फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का STF ने भंडाफोड कर दो युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है. दरअसल, लम्बे समय से उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को राजधानी देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र इलाके में सूचना मिल रही थी कि इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है. और जो लोग इस कॉल सेंटर को चला रहे हैं वो भी संदेह के घेरे में हैं. जिस पर एसटीएफ ने बीते 3 महीने से छानबीन की और देर रात एसटीएफ ने 2 लोगों गिरफ्तार किया, जिनमें पहला आरोपी विवेक गुप्ता और दूसरा सूद खान है । वहीं मामले में आरोपियों का कहना है कि वो ये काम बीते दो सालों से कर रहे हैं.
वहीं, मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी एसटीएस निलेश भरने का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो लोग अमेरिकी लोगों के कम्प्यूटर में वायरस डालकर उसको सही करने के नाम पर अमेरिकी लोगों से ठगी का काम किया करते थे. ये लोग कस्टमर केयर अधिकारी बन कर हर कस्टमर से 800 से 1000 डॉलर तक पैसा वसूल करते थे. और इनके साथ अमेरिका की एक मेलनिया नाम की युवती भी साथ देती थी. वहीं, आरोपियों का कहना है कि ये काम वो पिछले 2 सालों से किया करते थे. जिनके बैंक अकाउंट में करीब डेढ़ करोड़ रुपए के साथ पुलिस को कही अहम जानकारियां प्राप्त हुई. जिससे अब आरोपियों के अन्य साथियों तक पहुचने में मदद मिलेगी.