चुनाव से पहले धामी सरकार में मंत्री, विधायक, पीआरओ और सांसदों के ऐसे पत्र वायरल हो रहे हैं जिसको देखकर यही लग रहा है कि अगर सेटिंग है तो कुछ भी संभव है। ताजा मामला मुख्यमंत्री के बेहद खास हमेशा उनके साथ दिखने वाले हरिद्वार ग्रामीण से विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से जुड़ा हुआ है। स्वामी यतीश्वरानंद इस वक्त धामी सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग ग्राम में विकास पुनर्गठन जैसे विभाग संभाल रहे हैं। धामी सरकार में उन्हें उधम सिंह नगर का प्रभारी बनाया गया है। ऐसे में स्वामी यतीश्वरानंद ने आबकारी सचिव को अपने लेटर पैड पर एक पत्र लिखकर यह कहा है कि अशोक कुमार मिश्रा जो वर्तमान में सहायक आबकारी आयुक्त जनपद परिवर्तन के पद पर उधमसिंह नगर में तैनात हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से उधमसिंह नगर से हटाकर हरिद्वार जनपद में आबकारी अधिकारी बना कर भेजा जाए।उत्तराखंड कांग्रेस के महामंत्री मथुरा दत्त जोशी की मानें तो सरकार में मंत्री से लेकर विधायक सभी इस तरह के काम कर रहे हैं। चुनाव आने से पहले हर मंत्री अपने चहेते अफसरों को सेटिंग करने मे लगे हुए हैं।