Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img

नाबालिक बिजनौर से बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

कल 2 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता निवासी डालनवाला देहरादून ने थाना डालनवाला पर एक लिखित तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई गई कि रोज की तरह उनकी पुत्री उम्र 14 वर्ष परेड ग्राउंड के पास स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने गई थी किन्तु वापस घर नही लौटी परिजनों द्वारा देर सायं तक काफी खोजबीन की गई किन्तु कहीं भी पता नही चल पाया।शिकायत कर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना डालनवाला पर अभियोग पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्त की तलाश मालूमात प्रारंभ की गई तो अंतिम बार अपहृत नाबालिग को बिजनौर निवासी लाखन सिंह नाम के व्यक्ति के साथ स्कूल ड्रेस में रिस्पना पुल के समीप टैक्सी स्टैण्ड पर देखा जाने का पता चला।

उपरोक्त नाबालिक बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी   से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसमें एसपी सिटी  एवं सीओ डालनवाला द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए । जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा चौकी प्रभारी करनपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन कर अपहरण की घटना के अनावरण हेतु जनपद बिजनौर हेतु रवाना की गई।गठित पुलिस टीम द्वारा गुरुवार 3 मार्च की रात्रि जनपद बिजनौर के थाना हल्दोर एवम थाना नैटहोर के अलग अलग क्षेत्र में संभावित स्थानों पर दबिश देकर प्रातः थाना नैटहोर क्षेत्र के तकिया पुर गढ़ से अपहृत नाबालिक बालिका उम्र 14 वर्ष को स्कूल ड्रेस में ही अभियुक्त लखन सिंह उर्फ जोबिन पुत्र मुन्नू सिंह निवासी ग्राम कड़ा वजीद पुर थाना हल्दोर जिला बिजनौर उम्र 22 वर्ष के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया।

वैधानिक कार्यवाही उपरान्त अपहृता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर अभियुक्त को धारा 363 /354/भादवि व धारा 7/8 पोक्सो अधि0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश कर जिला कारागार देहरादून दाखिल किया गया।पुलिस टीम मैं थाना डालनवाला एसआई नवनीत भण्डारी चौकी इंचार्ज, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल मनोज यादव और किरण (एसओजी देहरादून) आदि शामिल थे।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!