चौखुटिया – नागाड़ गधेरे को पार करते हुए होमगार्ड कर्मी राकेश किरौला की तलाश मैं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें लगातार नदी के छोरों को खंगाल रही है वहीं स्थानीय ग्रामीण भी भारी संख्या में हर जगह नदी के किनारों को पर नजर गड़े हुए है।
थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल के नेतृत्व में दोनों टीमें लगातार रामगंगा नदी के दोनों छोरों पर सर्च कर रही व परिवार के सदस्य अपने स्तर से पूरी टीम के साथ रामगंगा को खंगाल रहे है वही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी आज अपने स्तर से पूरी टीम लगाकर राम गंगा के दोनों छोरों पर सर्च अभियान चलाया लेकिन अभी राकेश नहीं मिल पाया व्यापार संघ अध्यक्ष चौखुटिया गणेश कांडपाल मासी गोपाल मासी वाल सहित क्षेत्र के जुड़े दर्जनों ग्राम पंचायतों के लोगों ने अपने स्तर से ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है ।