बद्रीनाथ (प्रदीप भण्डारी ) : – चार धाम यात्रा खोले जाने और देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने की मांग को लेकर बद्रीनाथ में आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है सोमवार को तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने बद्रीनाथ दर्शनों की जिद करते हुए मंदिर परिसर की ओर कूच किया इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हुई स्थानीय लोगों का कहना है कि चार धाम यात्रा शुरू नहीं होती है तो इससे भी उग्र आंदोलन करने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ेगा बद्रीनाथ धाम में 19 दिन से स्थानीय लोगों का साकेत तिराहा पर क्रमिक अनशन चल रहा है वही 6 दिन से मोनी बाबा का आमरण अनशन अभी तक जारी है