देहरादून I विकासभवन सभागार में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जनपद स्तर /विकासखण्ड स्तर के कार्यों को गति प्रदान करने तथा संबंधित रेखीय विभागों की योजनाओं के कन्वरजेन्स से परियोजना आच्छादित परिवारों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने एनआरएलएम के तहत ग्रामीण परिवारों को सक्षम बनाकर उनकी जीवन शैली में सुधार लाते हुए रोजगार बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाने की बात कही। उन्होंने सभी विकासखण्ड को इससे जोड़े जाने पर बल दिया तथा स्वयं सहायता समूहों को सुदृढ़ करने की बात की। इस अवसर पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के माध्यम से जनपद में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। तथा इसके तहत महिलाओं को मास्टर टेªनर बनाये जाने पर जोर दिया। बैठक में कृषि, उद्यान, पशु चिकित्सा, सहकारिता, उद्योग, सिंचाई, बाल विकास, समाज कल्याण, नाबार्ड व यूएनडीपी के अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधंक अभिषेक वैश्य सहित कृषि, उद्योग, एवं एनआरएलएम से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।