सरकार द्वारा कोविड कर्फ्यू को 22 जून तक बढ़ा दिया हया है , शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 50 व्यक्तियों की सीमा निर्धारित की गई है सार्वजनिक बस परिवहन सेवा को 100 प्रतिशत वाहन छमता से चलने की अनुमति प्रदान की गई है। कोविड सेवा से सम्बंधित सेवाएं पूर्ववत जारी रहेगी। मैदानी जिलों से पहाड़ी जिलों में जाने के लिए 72 घण्टे पूर्व की RTPCR या RAT टेस्ट की अनिवार्यता को पूर्ववत ही रखा गया है। वेक्सिनेशन को जाने के लिए पूर्व की भांति छूट जारी रहेगी। कृषी बागवानी के कार्यो हेतू पहले की भांति ही छूट रहेगी।
रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली जनपद की निवासियों को RTPCR की नेगिटिव रिपार्ट के साथ चार धाम यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है ।। पोस्ट ओफिस , बैंक पूर्व की भांति SoP के पालन के साथ खुलेंगे।
नई ढील के साथ बढ़ा कोविड कर्फ्यू
- Advertisement -