आज दिनांक 25 जनवरी 2022 मतदाता दिवस के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में निदेशालय उच्च शिक्षा के आदेशानुसार मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा अपने मतों का सही एवम उचित उपयोग करने की शपथ ली गयी। कर्मचारियों द्वारा लोकतंत्र के इस महापर्व अर्थात आगामी विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष एवं बिना किसी लोभ – दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की भी शपथ ली। अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए. ऐन. सिंह जी ने कर्मचारियों को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।
कार्यक्रम में कर्मचारी श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, श्री राजेन्द्र राणा, श्रीमती कुसुम राणा, श्री राजपाल गुसाईं, श्री गम्भीर सिंह के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।