अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-107 स्थान देवीधार में 08 अगस्त को उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग में लगभग 25 मीटर लंबाई में वाॅशआउट हो गया है तथा उक्त स्थल पर निर्मित पुलिया 5 मीटर स्पान भी अतिवृष्टि की चपेट में आने से बह गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग आवाजाही हेतु पूर्ण रूप से बंद हो गया था।
उन्होंने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय राजमार्ग को क्षेत्रीय जनता एवं तीर्थ यात्रियों की आवाजाही हेतु सुचारू करने के लिए भू-स्खलन स्थल पर तीन जेसीबी मशीनों द्वारा त्वरित गति से कार्य करते हुए उक्त बाधित सड़क मार्ग को सायं को हल्के वाहनों की आवाजाही हेतु सुचारू कर दिया गया है। इस संबंध में आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार द्वारा भी अवरुद्ध मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोलने की जानकारी दी गई।