मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डोईवाला के आशीर्वाद वाटिका में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने की। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व राज्य मंत्री कारण बोरा, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार सोहन सिंह राणा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए स्थानीय विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति से हुई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने नकल विरोधी कानून लागू कर शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल की है।
कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने सेवा, सुशासन और विकास के अपने तीन वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे सभी नागरिकों को समान अधिकार और कर्तव्य मिलेंगे। उन्होंने कहा कि UCC कानून समाज में समानता स्थापित करेगा और मुख्यमंत्री की इस पहल से उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने इसे लागू कर एक मिसाल कायम की है।
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपे गए लाभ
शिविर में कई योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गईं। गोद भराई कार्यक्रम, अन्नप्राशन योजना, महालक्ष्मी किट और नंदा गौरा योजना के तहत लाभार्थियों को ₹51,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। युवा कल्याण योजना के तहत पीएम जवाई किट का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाए हैं। महिलाओं को 30% आरक्षण प्रदान कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने से महिलाओं और कमजोर वर्गों को न्याय मिलेगा और समाज में समता स्थापित होगी।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को मिली प्रोत्साहन राशि
कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला और महिला एवं बाल विकास अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के लाभार्थियों को उनके नए आवासों की डमी चाबी भी सौंपी गई।
विभिन्न विभागों ने लगाए स्टॉल, विधायक ने किया निरीक्षण
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। इनमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत अन्य विभागों के स्टॉल शामिल रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को समय पर मिले।
सरकार की योजनाओं का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार
पंचवेद टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्थानीय लोगों को दी गई। डॉ. गीता खन्ना ने अपने अभिभाषण में अभिभावकों से बच्चों पर परीक्षा का दबाव न डालने का आग्रह किया और कहा कि परीक्षा व्यक्तित्व विकास का एक हिस्सा है।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाली नगर निगम की महिला समूहों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने बीते तीन वर्षों में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करना राज्य की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिससे समाज में एकरूपता और न्याय स्थापित होगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।