राजकीय महाविद्यालय पौखाल के सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तिम दिन आज दिनांक 28 मार्च 2022 को समापन समारोह का आयोजन किया गया ।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा टिहरी के माननीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पदम सिंह कुमाईं जी , पी.टी.ए. अध्यक्ष श्री जयवीर रावत जी, जिला अध्यक्ष श्री विनोद रतूड़ी जी, घनस्याम कोटियाल जी,हिक्मत रावत जी, भगवान सिंह जी, पूरन चंद जी, सोभन लाल जी, अवतार सिंह जी, मनीष रावत जी, कल्याण सिंह जी,उदय रावत जी,पवनदीप शाह जी, विजय कठैत जी, सोनवीर जी, अजीत रावत जी,सुशील रावत जी, आदि अथितियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम मंचासीन सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजवलित किया गया जिसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गयी। जिसके पश्चात प्राचार्य जी द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर , माल्यार्पण कर तथा शॉल ओढ़ाकर माननीय विधायक जी का सम्मान एवं स्वागत किया। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों द्वारा आये हुए अन्य सभी अतिथियों को बैच तथा माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया, जिसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत गान गाया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जयवीर रावत जी ने विधायक जी के सम्मुख महाविद्यालय के लिए मांगपत्र को पढ़ा तथा महाविद्यालय के विकास हेतु अपनी तत्परता के संदर्भ में सभी को संबोधित किया।
इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने अपने वक्तव्य में महाविद्यालय में अब तक हुए विभिन्न कार्यों से अतिथिगणों को अवगत कराया।
अंत मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किशोर उपाध्याय जी ने अपने वक्तव्य में महाविद्यालय को इस कार्यक्रम में आमंत्रण हेतु धन्यवाद दिया तथा छात्र छात्राओं को आशिर्वाद स्वरूपी वचनों से लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में एन. एस. एस. के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अंत मे सभी ने एक स्वर में एन. एस. एस. का लक्ष्य गीत गाया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र तथा पांचों समूहों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा तथा कार्य हेतु ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अंत मे कार्यक्रम प्रभारी डॉ संदीप कुमार जी ने सभी लोगो का ध्न्यवाद ज्ञापित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह जी ने अंतिम दिन के समापन समारोह की सफलतापूर्वक सम्पन्नता के लिए बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापको,डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर एवं कर्मचारीगण श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, श्री मनोज राणा,श्री राजेंद्र सिंह राणा, श्री राजपाल गुसाई, श्री रोशन लाल आर्य का सहयोग रहा 7 दिवसीय विशेष शिविर में दीक्षा, मल्लिका, अनामिका, अंजली, शीतल, सुनैना, शिल्पा, प्रियंका, संजना, पूजा, प्रतिमा, रोनिका, शुविका, किरण, आरती, पूजा, पिंकी, अभिषेक, आरती, शुभम, नीरज, कविता, मनीषा, सपना, कवींद्र, सक्षम, सचिन, विवेक, कामिनी, अनुज आदि स्वयंसेवी उपस्थित हैं।