जौनसार बावर में विस्सू पर्व का आगाज बुधवार को अमाल्टा चालदा मंदिर मैं फुलीयात के रूप में क्षेत्र के लोगों ने धूमधाम से मनाई। इस दौरान लोगों ने जंगल से बुरास के फूल लेकर चालदा देवता मंदिर मैं चढ़ाया। तत्पश्चात लोगों ने मंदिर में माथा टेक कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उसके बाद मंदिर में महिलाओं द्वारा तांदी नृत्य किया गया।समाल्टा के लोगों ने मेले के अवसर पर डोडा(धनुष बाण से एक दूसरे पर वार) नृत्य भी किया गया। दूर-दूर से आए लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया, साथ में ही देवता के दर्शन कर मन्नतें भी मांगी। लोगों का कहना है कि चाल्दा देवता जौनसार बावर और हिमाचल प्रदेश का इष्ट देवता है।