रंगारंग कार्यक्रम के साथ रविग्राम खेल मैदान में खेला महाकुम्भ का आयोजन शुरु हो गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कबबडी, खो खो, फुटवाॅल, बालीबाल,रैस आयोजित किये जा रहे है। कार्यक्रम का शुभारंभ रविग्राम के सभासद समीर डिमरी, अमित सती व खंड शिक्षा अधिकारी विवके पंवार के द्वारा किया गया।
गुरुवार को हुई खेल प्रतियोंगीता में 800 मीटर दौड मे बालक वर्ग में सीमांत फरस्वाण प्रथम, दिशांत सिह द्वितीय व हर्षिट भटृ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जवकि बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड में सपना सती प्रथम, अंकिता द्वितीय व दिव्या राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगीता में विजेता टीम को पुरुषकृत भी किया गया। नृत्य मे भाग लेने वाले एमजी विद्यालय के छात्रों को भी पुरुषकृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी समीर डिमरी ने कहा कि रविग्राम में खेल मैदान के बनने से यहां के छात्र छात्राओं को खेल प्रतियोगीता में आगे बढने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर आयोजक क्षेत्रिय युवा कल्याण विभाग के सुबोध चंद्र, संतोष बंेजवाल, भगत सिह, पुष्कर हिन्दवाल, सुधीर हिन्दवाल, सहित कई लोग मौजूद थे।
रंगारंग कार्यक्रम के साथ रविग्राम खेल मैदान में खेला महाकुम्भ का आयोजन शुरु
- Advertisement -