देहरादून दिनांक 24 जून 2021 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल की संयुक्त अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वी.डब्लू.एस.सी (वैप-विलेज वाटर सेनिटेशन कमेटी) की अद्यतन प्रगति तथा स्वास्थ्य केन्द्र, धर्मशाला, पंचायतघर, विद्यालयों आदि में नल से जल कार्यों की प्रगति का डेटा सम्बन्धित पोर्टल में तेजी से अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने पूर्व में गठित तकनीकी परीक्षण समिति (टी.ए.सी) में 2 सदस्य बी.पी पंत अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम तथा नमित रमोला अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान की जगह अन्य दो सदस्यों को शामिल करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होने जल संस्थान तथा पेयजल निगम को जिला कार्य योजना (डीएपी) और वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु वार्षिक कार्ययोजना (एएपी)निर्माण की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेते हुए उसकी कार्य प्रगति बढ़ाने को कहा। साथ ही जलग्राम में चयनित ग्राम पंचायत रंगेऊ में कोविड-19 के चलते जो कार्य अवशेष किये जाना है उनको मनरेगा तथा अन्य योजनाओं से डप्टेलिंग के माध्यम से पूर्ण किया जाय। साथ ही जल संस्थान और पेयजल निगम विभाग को एन्युअल प्लान बनाने तथा सिंचाई विभाग को विभिन्न कार्यां की डीपीआर बनाने के निर्देश दिये।
इस दौरान वर्चुअल बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, सदस्य नितेश कौशिक व डी.एस रावत सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
वर्चुअल माध्यम से जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक काआयोजित