दिनांक 04 अगस्त 2022 को राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी के संरक्षण एवं महाविद्यालय के पर्यावरण प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ० संदीप कुमार तथा सहसंयोजक डॉ० अनुरोध प्रभाकर के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में तथा महाविद्यालय मुख्य प्रवेश द्वार से मुख्य मार्ग तक वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।
महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा नव प्रवेश प्राप्त छात्र छात्राओं द्वारा क्यारियां बनाकर आंवला एवं अनार के फलदार पौधे लगाये गए तथा क्यारियों कि मेड़बंदी की, जिसके पश्चात सभी सदस्यों द्वारा महाविद्यालय के प्रवेश द्वार से मुख्य मार्ग के किनारे उगी घास एवं झाड़ियों की कटाई छंटाई की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने महाविद्यालय परिवार और छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में भले ही एक पेड़ लगाएँ, परंतु जब तक वह पेड़ बड़ा नहीं हो जाता, उसकी देखभाल और रक्षा स्वयं करें. अपने आस पास के पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए अपने स्तर से हर प्रयास करें। साथ ही प्राचार्य जी ने कहा कि हमे महाविद्यालय कैंपस को कलीन एवं ग्रीन कैम्प्स बनाये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना हैं। प्राचार्य जी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाना है और सभी को हर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करना है। समाज में इसके प्रति जन जागरूकता फैलाना है।
कार्यक्रम में डॉ. संदीप कुमार, डॉ. बी आर. बद्री ,डॉ.एस. पी. भट्ट , डॉ. अंधरूति, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. संतोषी , डॉ. कन्हैया लाल गुप्ता एवं कर्मचारीगण श्री मनोज राणा, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री राजपाल, श्री अनिल , श्री रोशन के अतिरिक्त महाविद्यालय के नव प्रवेश छात्र-छात्राएं सम्मलित रहे।