Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img

मोहकमपुर, देहरादून में न्यायिक अधिकारियों हेतु 32 तथा न्यायालय के कर्मचारीगण हेतु 32 आवासीय यूनिट का निर्माण प्रस्तावित

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल के अनुमोदन से मोहकमपुर, देहरादून में न्यायिक अधिकारियों हेतु 32 तथा न्यायालय के कर्मचारीगण हेतु 32 आवासीय यूनिट का निर्माण प्रस्तावित है. इस परिसर में पर्यापत पार्किग क्षमता के साथ एक मल्टीपरपज हाल का निर्माण भी प्रस्तावित है। दिनांक 07.01.2024 को देहरादून के मोहकमपुर में जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण तथा कर्मचारीगण के लिये नवीन आवासीय परिसर का शिलान्यास मा० मुख्य अतिथि, माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मा० उच्च न्यायालय उत्ताराखण्ड, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इससे पूर्व जिला न्यायाधीश श्री प्रदीप पंत जी, जिला न्यायालय के अन्य न्यायिक अधिकारीगण तथा कार्यदायी संस्था एन० बी० सी० सी० के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री योगेश शर्मा जी द्वारा भूमि पूजन किया गया।

02 शिलान्यास कार्यक्रम में कार्यदायी संस्था एन० बी० सी० सी० के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री योगेश शर्मा जी ने मा० मुख्य अतिर्थि माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी एवं अन्य सभी अतिथिगण के स्वागत में सम्बोधन दिया ।

03 शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी द्वारा अपने संबोधन में यह विश्वास व्यक्त किया कि यह भवन शीघ्र ही बनकर तैयार हो जायेगा तथा इसके निर्माण से जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण का गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित होगा और उनके कार्यों को प्रभावी रूप से कार्य करने में सुविधा होगी। इससे आमजन को समयबद्ध रूप से न्याय सुनिश्चित करने तथा लोकतांत्रिक दायित्वों की पूर्ति में भी सहायता मिलेगी।

04 जिला न्यायाधीश, देहरादून श्री प्रदीप पंत जी द्वारा यह अवगत कराया कि आमजन की न्याय तक पहुंच अदालतों तक आसान पहुंच से भी प्रारंभ होती है, परंतु अक्सर न्यायालय परिसरों तथा आवासीय भवनों के लिए सही स्थल पर भूमि की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आती है और कई बार समय पर धन अनुदान उपलब्ध न होने के कारण भी न्याय व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। वर्तमान में देश भर में जिला न्यायपालिका में 6,021 आवासीय इकाइयों की कमी है। कई स्थानों पर नई भर्ती होने पर या स्थानांतरित होने पर, एक न्यायिक अधिकारी की पहली चिंता अक्सर रहने के लिए एक सुरक्षित और उचित आवास की तलाश होती है। जिला न्यायाधीश, देहरादून श्री प्रदीप पंत जी द्वारा मा० उच्च न्यायालय, उत्त्तराखण्ठ, नैनीताल, विशेषतः माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, गा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी, मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के अन्य माननीय न्यायमूर्तिगण सहित वर्चुअल एवं भौतिक रूप से उपस्थित सभी गणमान्यजन को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा

05. इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, मा० उच्य न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी, मा० न्यायमूर्ति श्री आलोक कुमार वर्मा जी. मा० न्यायमूर्ति श्री राकेश थपलियाल जी, मा० न्यायमूर्ति श्री पंकज पुरोहित जी. भा० न्यायमूर्ति श्री विवेक भारती शर्मा जी, उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल के महानिबन्धक श्री आशीष मैयानी जी, अन्य निबन्धकगण, प्रमुख सचिव, न्याय श्री नितिन शर्मा जी श्री राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री अमित कुमार सिरोही जी, प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश श्री राजीव कुमार खुल्ये जी, प्रमुख सचिव विधायी श्री एस० एम० डी० दानिश जी, जनपद देहरादून के न्यायिक अधिकारीगण, कार्यदायी संस्था एन० बी० सी० सी० के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री योगेश शर्मा जी, बार ऐसोसिएशन देहरादून के सम्मानित पदाधिकारीगण एन० बी० सी० सी० के अपर महाप्रबन्धक श्री अनुराग सिंघल, अपरमहा प्रबन्धक सौरभ त्यागी भी उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून श्रीमती उर्वशी रावत ने किया।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!