देहरादून :- राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के 11वे मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर धामी ने शपथ ली जिन्हें राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के साथ ही उनके मंत्रिमंडल ने भी शपथ ली जिसमें डॉ हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज ,रेखा आर्य , स्वामी यतिस्वरानंद , बिशन सिंह चौपाल, डॉ धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी ,बंशीधर भगत ,अरविंद पांडे ने बारी-बारी पद और गोपनीयता की शपथ ली। पुष्कर धामी के मंत्रिमंडल में रेखा आर्य एकमात्र महिला मंत्री हैं। शपथ लेते ही पुष्कर धामी के नाम उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी बन गया है।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने किया। हालांकि खबरों का बाजार कुछ यूं गर्म था कि विधायकों में धामी के नाम पर एक राय नहीं है और कई कैबिनेट मंत्री धामी के नाम पर संतुष्ट नहीं है। कुछ राजनीतिक पंडितों ने इस प्रकार की खबरें भी फैलाई के उत्तराखंड में यूपी के फार्मूले को अपनाया जा सकता है जिसमें दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं और असंतुष्ट नेताओं को मनाया जा सकता है बहरहाल शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी प्रकार की नाराजगी नहीं देखी गई और सभी कैबिनेट मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।