NH-94 चम्बा उत्तरकाशी मोटर मार्ग स्थान रामोलगांव के समीप 01 बस रैबार डाक सेवा संख्या UK14PA-0548 अनियंत्रित होकर सड़क में पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हुवी जिसमे 22 लोग लगभग सवार थे जिनमें से 06 यक्ति घायल हुवे जिनमे से 02 व्यक्ति गंभीर घायल व 01 अन्य के हाथ पर फेक्चर हुवा है। घायलों को 108 के माध्यम से chc कंडिसौड़ ले जाया गया है, जहाँ से 02 गंभीर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से ऐम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया जा रहा है
घायलों के नाम-1 आराध्य पुत्री अरविंद उम्र 7 साल निवासी मंजरवाल गांव पोस्ट मैन्डखाल तहसील कंडिसौड़(ऐम्स रैफर)
2- मिथिलेश पत्नी विनोद कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी छाम(कंडिसौड़)(ऐम्स रैफर)
3-लाल बहादुर पुत्र टिकनारायण ठाकुर उम्र 33 वर्ष झारखंड वर्तमान निवासी ITBP मातली उत्तरकाशी (जिला अस्पताल बौराड़ी)
4-भक्त बहादुर (जिला अस्पताल बौराड़ी)
5-कविता सामान्य घायल
6हेमराज सामान्य घायल