गौचर / चमोली (के एस असवाल )
कोतवाली कर्णप्रयाग द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत तथा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार*के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग देवेन्द्र सिंह रावत द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीमें गठित की गई जिस पर गठित टीम द्वारा शराब तस्करों के ठिकानों /अवैध शराब की बिक्री/ तस्करी करने वाले स्थानो पर दबिश दी जा रही है।
अभियान के अनुपालन में चौकी गौचर मे गठित टीम के द्वारा दिनांक 02.01.2025 को मेला गेट एसबीआई के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी घलीबैण्ड गौचर थाना कर्णप्रयाग उम्र 49वर्ष को कुल 10 पेटी मैक्डावल व्हिस्की मय वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0 अ0 सं0- 01/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
राजपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी घलीबैण्ड गौचर थाना कर्णप्रयाग उम्र 49वर्ष
चैकिंग के दौरान पुलिस को
10 पेटी मैक्डावल व्हिस्की (04 पेटी मैक्डावल व्हिस्की बोतल, 03पेटी मैक्डावल व्हिस्की हाफ, 03पेटी मैक्डावल व्हिस्की क्वार्टर) मय वाहन मैक्स नं0 UK11TA 0 481 से बरामद किया गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाई चौकी प्रभारी गौचर, हेड कांस्टेबल 103 दीवान सिंह, कांस्टेबल 260 सन्तोष सिंह, एच0जी0 आशीष राणा, चालक राकेश नेगी शामिल रहे।