Saturday, August 9, 2025
spot_img
spot_img

वेतन और उपचार कराने से किया इनकार; व्यथित फरियादी पहुंचा डीएम द्वार

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com
 बिरलती मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी राहुल कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में 2 अगस्त को कलेक्टेट पंहुचकर जिलाधिकारी सविन बसंल को फरियाद सुनाते हुए बताया कि वह हब फारमेस्यूटिकल्स एण्ड रिसर्च कम्पनी सेलाकुई में मैंटेनेंस आफिसर के पद कार्यरत है नवम्बर 2024 में कम्पनी में आग लग गई तथा आग की चपेट में आने से वह बुरी तहर झुलस गए थे। अभी पूर्ण रूप से ठीक नही हो पाए है। कम्पनी ने वेतन देने तथा उपचार कराने से मना कर रही है। जनमन के अधिकारों के हनन पर प्रशासन सख्त रूप अपनाया, जिस पर कम्पनी ने सुनील कुमार के सम्पूर्ण उपचार, वेतन तथा ठीक होने के बाद रि-ज्वाईनिंग की लिखित अन्डरटेकिंग दे दी है।
जिलाधिकारी व्यथित राहुल की फरियाद सुनते हुए सहायक श्रम आयुक्त को श्रमकानून के अन्तर्गत के अन्तर्गत एक्शन लेते हुए कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा दोनो पक्षों को बुलाते हुए डीएम का फरमान सुनाया। कम्पनी में कार्य के दौरान आग से झुलसे अपने कर्मचारी राहुल को दरकिनार कर दिया था। मा0 मुख्यमंत्री से सीख मानव मूल्य सर्वप्रथम की राह पर जिला प्रशासन जनमन के अधिकारों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। हाल के 8 माह में ऐसे कई प्रकरण आए हैं जिनमें जिला प्रशासन ने आगे आते हुए अडिग रूप से व्यथित, असहाय के अधिकारों के लिए पुरजोर लड़ाई करते हुए जनमानस को उनका हक दिलाया है।
जिला प्रशासन के हरकत में आते ही कम्पनी ने लिखित रूप में जिम्मेदारी लेते हुए दिया कि जब तक सुनील कुमार का उपचार चल रहा है कम्पनी उनके उपचार का वहन उठाएगी तथा सीधे चिकित्सक को भुगतान करेगी साथ ही प्रतिमाह वेतन पीएफ कटौती के साथ ही उनके खाते में हस्तांरित किया जाएगा तथा स्वस्थ होने पर पुनः कम्पनी में ज्वाइनिंग दी जाएगी।
-Advertisement-spot_img

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!