खेल महाकुम्भ 2023 के सफल संचालन एवं पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आज गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजन समिति की बैठक ली गई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से खेल महाकुम्भ का सफल संचालन करना सुनिश्चित करें। खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था, खान-पान, स्वास्थ्य, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को लेकर विशेष प्रबन्ध करने के निर्देश दिए गए। खेल महाकुम्भ का प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया, शिक्षण संस्थाओं, व्यापार मण्डल, महिला /युवक मंगल दलों के माध्यम से, न्याय पंचायत/ब्लॉक/तहसील/डाकघर/परिवहन की बसों पर पोस्टर/बैनर चस्पा कर वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। साथ ही 31 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति थीम पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन करने के भी निर्देश दिए गए।
जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि खेल महाकुम्भ प्रतियोगिताओं के तहत जनपद क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 से 15 नवम्बर, 2023 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 16 नवम्बर से 30 नवंबर तक विकास खण्ड स्तर पर तथा 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर, 2023 तक जनपद स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। न्याय पंचायत स्तर पर अण्डर-14 एवं अण्डर-17 (बालक/बालिका) आयुवर्ग मंे कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसी प्रकार विकास खण्ड स्तर पर अण्डर-14, अण्डर-17 एवं अण्डर-19 आयुवर्ग मंे कबड्डी, खो-खो, वालीबाल एवं एथलेटिक्स तथा जनपद स्तर पर कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स, फुटबाल, बैडमिंटन, जूड़ो, बाक्सिंग, टैबिल टेनिस, ताईक्वांडो, कराटे प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त आयुवर्ग अण्डर-17 एवं अण्डर-19 मंे हैण्डबाल, बास्केटबाल, मुर्गा झपट, हॉकी, मलखम्ब का आयोजन किया जायेगा। साथ ही दिव्यांगजन (महिला/पुरूष) में एथलेटिक्स और बैडमिंटन की प्रतियोगताएं भी होंगी।
खेल महाकुम्भ 2023 में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं मैडल दिया जायेगा, जिसके तहत न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालेे विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 300, 200, 150, विकास खण्ड स्तर पर 500, 400, 300, जनपद स्तर पर 800, 600, 400 तथा राज्य स्तर पर 1500, 1000 एवं 700 रूपये की धनराशि नकद रूप में दी जायेगी।
बैठक में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ मनु जैन, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, ईओ नगरपालिका टिहरी एच.एस. रौतेला सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।