देहरादून :- जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रेडक्रास समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने रेडक्रास समिति के कार्यों से अंसतोष व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों को बेहतर आउटकम देने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर लोगों को फस्र्ट-एड चिकित्सा सहायता का प्रशिक्षण देने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे आपात स्थिति में लोग फस्र्ट एड सहायता प्रदान कर पायेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लोगों को प्रमाण-पत्र भी निर्गत करने को कहा। कहा कि जनपद में व्यापक पैमाने पर रेडक्रास सोसायटी के सदस्यता का अभियान चलायें। प्रथम फेज में ब्लाॅकस्तर तत्पश्चात ग्राम स्तर समितियां गठित करते हुए लोगों को अधिकाधिक सदस्यता दिलाते हुए प्रशिक्षण भी प्रदान करने हेतु और ज्यादा कार्य करने को कहा। शिक्षा विभाग अथवा कोचिंग संचालन कर रहे संस्थानों से भी अपनी जानकारी लोगों को साझा करने के लिए उनके आॅनलाईन प्लेटफार्म का सहयोग लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि भिक्षावृत्ति में सलंग्न रहने वाले बच्चों की बेहतरी के लिए भी प्रयास करें तथा अपने कार्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कूपन-ब्रोशर्स इत्यादि भी छपवायें। उन्होंने सदस्यता प्रशिक्षण अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम और सदस्य को अवार्ड दिये जाने की भी बात कही। रेडक्रास के अन्तर्गत कार्य कर रहे चिकित्सकों का विवरण भी प्रस्तुत करने को कहा। इस दौरान रेडक्रास समिति के सदस्यों ने भी अपने कार्यों और अनुभवों को साझा किया।
इस दौरान बैठक में रेडक्रास समिति के चेयरमैन डाॅ एम.एस अंसारी, वाईस चैयरमैन अनिल वर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती कल्पना बिष्ट, रविकान्त शर्मा, कुसुम, पियुष मल्होत्रा, रूपाली शर्मा आदि सदस्य वचुअल माध्यम से बैठक से जुड़े हुए थे।