देहरादून :- 1 जुलाई से सरकार विद्यालयों को खोलने की मंशा जाहिर कर चुकी है लेकिन क्या अभी छात्रों को भी विद्यालय बुलाया जाएगा ? इस पर कोई निर्णय नही लिया गया है। संभवत पहले सिर्फ शिक्षको को ही विद्यालय बुलाया जाएगा , और ऑनलाइन ही पढ़ाई आरंभ की जाय।
वही कुछ शिक्षक् पहले वेक्सिनेशन होने के बाद ही विद्यालयों मे बुलाये जाने के पक्ष में है। फिलहाल छात्रों को जब तक वैक्सीन नही लगती खतरा बना ही रहेगा। केंद्र सरकार भी बच्चो के लिए वेक्सिनेशन की ओर बढ़ती नजर आ रही है।
छात्रों को विद्यालय कब से बुलाया जाएगा इस पर शिक्षा सचिव ने कहा कि यह फैसला शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री जी को विचारोपरांत ही लेना है। फिलहाल फोकस 10 वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट पर ही है । 15 दिनों के भीतर ही रिजल्ट जारी करने की योजना है जिससे छात्रों को अगली कक्षओ और अन्य संस्थानों में प्रवेश जल्दी मिल सके।
1 जुलाई से विद्यालय खुलेंगे पर ऑनलाइन पढ़ाई होगी
- Advertisement -