जम्मू कश्मीर के शोपियां ज़िले में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है। कहा जा रहा है कि इस इलाके में और भी आतंकी हो सकते हैं। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया है।शोपियां बेहद संवेदनशील इलाका है। पिछले हफ्ते यहां एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था. जबकि सेना के दो जवान भी शहीद हो गए थे।