आज दिनाँक 28 दिसम्बर 2021 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए.एन.सिंह जी के संरक्षण में महाविद्यालय की एन.एस.एस.इकाई एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के अंतर्गत गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ.संदीप कुमार एवं सह प्रभारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर द्वारा किया गया। गोष्ठी में डॉ. संदीप कुमार ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उन्मूलन एवं निषेध, पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित जानकारियां छात्र-छात्राओं के साथ साझा की। डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने कार्यक्रम भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक के निषेध के साथ साथ प्लास्टिक के इतिहास, महत्व एवं निस्तारण एवं जागरूकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने
*पर्यावरण प्रदूषण में प्लास्टिक एक महत्वपूर्ण कारक* विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार प्रस्तुत किये।
इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने एकल प्रयोग प्लास्टिक पर छात्रों को संबोधित करते हुए प्लास्टिक के कारण होने वाले प्रदूषण और पर्यावरण को हो रहे नुकसान से छात्रों को अवगत कराया।
प्राचार्य जी ने अपने संबोधन में छात्रों को बताया कि हमे किस प्रकार से प्लास्टिक की बनी वस्तु के प्रयोग को कम करना चाहिए, और प्लास्टिक के विकल्प जैसे जूट कागज और लकडी के प्रयोग को बढ़ाने की आवश्यकता है। प्राचार्य जी ने छात्र-छात्राओं को भाषण देने के टिप्स भी दिए कि कैसे एक भाषण को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में सभी स्थान प्राप्त विजेताओं को शुभकामनाएं दी। भाषण प्रतियोगिता में 8 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान, बी.ए.प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु कैंतुरा, तृतीय वर्ष की छात्रा मनीष का द्वितीय स्थान, बी ए तृतीय वर्ष की छात्रायें शिवानी एवं मानशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. संतोषी ने निर्णायक मंडल के रूप में कार्य किया। कार्यक्रम में कर्मचारीगण एवं कोमल, रेणु, सपना, शिवानी, अंजली, कविता, किरण, मीनाक्षी, कृष्णा, सुमन आदि छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।