राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में हुआ गोष्ठी का आयोजन आज दिनाँक 17 नवम्बर 2021 को महाविद्यालय की मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के तत्वावधान में, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी. पी. एस.भंडारी के संरक्षण में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा मणिका राणा द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. मणिकांत शाह द्वारा “टोमस कून्ह की पुस्तक वैज्ञानिक क्रांति की संचरना के संदर्भ की पृष्ठभूमि” विषय पर व्याख्यान दिया गया। अपने वक्तव्य में डॉ. शाह ने प्राचीन काल से आधुनिक काल तक के विज्ञान के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को रेखांकित किया, उन्होंने न्यूटन, कॉपर निकस, अगस्त काण्ट के विचारों पर चर्चा की। डॉ. संजीब नेगी द्वारा परिषद के उद्देश्य की चर्चा की तथा कहा कि कैसे परिषद के माध्यम से छात्रों एवं शिक्षको में सम्बद्ध स्थापित किया जा सकता है। डॉ. पूजा भंडारी के द्वारा परिषद के नियमों को सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी. पी. एस. भंडारी द्वारा परिषद के माध्यम के द्वारा की गई गोष्ठी की सराहना की गई, तथा परिषद के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई। डॉ. भंडारी ने कहा कि इस तरह की गोष्ठी से छात्र/ छात्रों को समाज मे रहते हुए सोचने का एक अलग दृष्टिकोण मिलता है। कार्यक्रम के समापन में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवांशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर डॉ. इंद्रा जुगरान, डॉ. कुलदीप रावत, डॉ. हर्ष नेगी, दिनेश वर्मा, श्रद्धा सिंह, डॉ. मीरा कुमारी, सोबन सिंह, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. अंकिता बोरा, डॉ. निशांत भट्ट, वैभव सिंह रावत, डॉ. ममता रावत, डॉ. साक्षी शुक्ला, डॉ. भारती जैसवाल, डॉ. डी. एस. तोपवाल, डॉ. रजनी गुसाईं, डॉ. पदमा वशिष्ठ, डॉ. गुरुपद गुसाईं, डॉ. सजवाण तथा अन्य शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।