Thursday, April 10, 2025
spot_img
spot_img

लोस्तु मन्दिर समिति की बैठक में SOP के नियम कड़े

More articles

आज लोस्तु मंदिर समिति की बैठक में कोरोना की बढ़ती संकर्मण दर पर चिंता व्यक्त की गई साथ ही घंडियाल देवता की जात के मद्देनजर करोना गाइड लाइन को कड़ाई से पालन करने पर भी चर्चा की गई

*लोस्तु मन्दिर समिति की बैठक में निम्न निर्णय लिए गये:-*

-बिना मास्क घण्डियालधार में प्रवेश एकदम से बर्जित होगा
– सभी प्रकार के स्टेज के कार्यक्रम स्थगित। जेसे कोई VIP नहीं आयेंगे,सारे सांस्कृतिक प्रोग्राम स्थगित। बुजुर्गों का सम्मान स्थगित, सारी गेदरिंग स्थगित आदि।
-सभी आगंतुक सड़क से हेलिपैड से उतर कर मंदिर में जायेगें व वापस पुराने वाले रास्ते हेलिपैड होकर सड़क पर।
– भेंट हेतु ब्यक्तिगत कोई भी पश्वाओ व अन्य को नहीं देगा बजाय एक पेटी घन्डियाल देवता के पश्वा जी का होगा,एक पेटी अन्य सभी पश्वाओ का, एक पेटी ब्राह्मणों का, एक पेटी नि्जवालों का व एक पेटी बाजीगरों का लगा होगा इनकी भेंट इन पेटियों में ही डाली जायेगी।
-माथा केवल और केवल अन्दर वाले ही ही थरपेंगें अन्य किसी को परमिशन नहीं होगी।
-पिठाई रावल जी छड़ी पर फूल के सहारे लगायेंगे।
-भण्डारा हेतु थाली यूज एण्ड र्थो वाली होगीं।
– क्रोना प्रोटोकॉल का शक्ति से पालन किया जायेगा सेवादल के लोगों का ध्यान इस प्रोटोकॉल पर विशेष रहेगा।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!