14 सितम्बर 2022 को *राष्ट्रीय हिन्दी दिवस* के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय पौखाल में *भाषण प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० बी०आर० बद्री जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता के साथ साथ कार्यक्रम का संचालन भी किया। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के सभी उपस्थित प्राध्यापकों ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके पश्चात , महाविद्यालय में बी०ए० प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने *हिन्दी दिवस* विषय पर अपने विचार भाषण रूप में मंच पर प्रस्तुत किये।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु0 अंजलि खवास ने प्राप्त किया , द्वितीय स्थान सामूहिक रूप से कु0 सिमरन तथा कु० हिमांशी ने प्राप्त किया वहीं भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान दीक्षांत व काशीकमलजीत ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ० एस० पी० भट्ट, तथा डॉ० अनुरोध प्रभाकर, ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए हिन्दी दिवस मनाये जाने के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया,
हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 12 सितम्बर 2022 महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर *सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता* आयोजित की गई जिसमें कु० हिमांशी ने प्रथम स्थान, कु०अंजली ने द्वितीय स्थान, तथा कु० गीतांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में दिनाँक 13 सितम्बर को हिन्दी दिवस पर *निबंध प्रतियोगिता* आयोजित की गई जिसमें दीक्षांत ने प्रथम स्थान, कु० अंजली ने द्वितीय स्थान तथा कु० कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के संस्कृत विभाग से डॉ० एस०पी०भट्ट, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ० अनुरोध प्रभाकर, भूगोल विभाग के डॉ०के.एल. गुप्ता तथा राजनीति विभाग से डॉ० संतोषी जी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ बी०आर० बद्री जी ने हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के परिणामों की आज दिनाँक 14 सितम्बर 2022 को घोषणा की गई तथा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए. ऐन. सिंह जी ने हिन्दी विभाग को एवं समस्त महाविद्यालय परिवार को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।कार्यक्रम में प्राध्यापक, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बी. आर. बद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर,डॉ.संतोषी, डॉ. के.एल. गुप्ता के अतिरिक्त कर्मचारी श्री राजेन्द्र, श्री मनोज राणा, श्री राजपाल गुसाईं,श्री अनिल सिंह, श्री रोशन दास, श्री गम्भीर सिंह के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी व बी०ए० प्रथम वर्ष के छात्र छात्रायें उपस्थित थे।