दीपावली के दिन त्रिवेणी घाट पूजा करने पंहुची एक महिला का अचानक पैर फिसल गया और वह गंगा में बहने लगी तभी घाट पर तैनात जल पुलिस और एसडीआरएफ को टीम ने महिला को बचा लिया,हालांकि महिला बेहोस हो गई थी जिसके कारण उसे राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया गया। आज के दिन त्रिवेणी घाट पर बड़ी संख्या में लोग गंगा पूजन के लिए पहुंचते हैं जहां पहुंचकर ब्लॉक गंगा के किनारे दीप जलाते हैं आज शाम एक महिला भी त्रिवेणी घाट गंगा पूजन के लिए पहुंची थी लेकिन आचमन करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगा की तेज धारा में बहने लगी महिला को गंगा में बहते देख आसपास चीख-पुकार मच गई मौके पर तैनात जेल पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल बहती हुई महिला को गंगा से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला पुलिस ने महिला की हालत को देखते हुए उसको तत्काल राज्य के चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया है।