उत्तराखंड के सुर सम्राट नरेंद्र सिंह नेगी और बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने जौनसार-बावर के उभरते हुए कलाकार अभिनव चौहान के पहाड़ी गीत ‘ठंडी ठंडी हवा’ एलबम का विमोचन किया।
उभरते कलाकार अभिनव चौहान अभी तक एमटीवी के रियलिटी शो मिस्टर एंड मिस 7 स्टेट्स व बालीवुड की तीन फिल्मों दो वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। इससे पहले अभिनव ने सुपर हिट गीत ‘कोदो का कोदवा’ को स्वर दिया था, जिसे यूट्यूब में अभी तक एक मिलियन लोग देख चुके हैं।