Saturday, April 5, 2025
spot_img
spot_img

मननीय मंत्री ने निर्माणधीन योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए क्षेत्र में निर्माण के दौरान हुई क्षति पर त्वरित कार्यवाही न करने तथा जनमानस की समस्याओं का निस्तारण न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

More articles

Vijaya Dimri
Vijaya Dimrihttps://bit.ly/vijayadimri
Editor in Chief of Uttarakhand's popular Hindi news website "Voice of Devbhoomi" (voiceofdevbhoomi.com). Contact voiceofdevbhoomi@gmail.com

मानीनय मंत्री वन, भाषा, निर्वाचन, तकनीकी शिक्षा उत्तराखण्ड सरकार श्री सुबोध उनियाल ने मंथन सभागार में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलाईन के निर्माण की प्रगति, आलवेदर रोड परियोजना अन्तर्गत अपगे्रडेशन की स्थिति, परियोजना निर्माण से विधानसभा क्षेत्र के काश्तकारों की भूमि व संरचना अर्जन के सम्बन्ध में अधिग्रहण/प्रतिकर का विवरण स्थिति, नगर निकाय/नगरीय क्षेत्रों में आन्तरिक मार्गों का सुधार की स्थिति की समीक्षा करते हुए रेखीय विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निर्माण कार्यों से संभावित खतरे की जद में आने वाले क्षेत्रों का उप जिलाधिकारी एवं रेखीय कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का संयुक्त निरीक्षण कराने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया ताकि उक्त स्थल पर शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य किया जाए।
मननीय मंत्री ने निर्माणधीन योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए क्षेत्र में निर्माण के दौरान हुई क्षति पर त्वरित कार्यवाही न करने तथा जनमानस की समस्याओं का निस्तारण न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि खतरे के जद में आए क्षेत्र में तत्काल सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएं ताकि लोगों के भवन आदि सुरक्षित हो सकें। वहीं उन्होंने निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पैदल सम्पर्क मार्ग, लिंक मोटरमार्ग, को भी तत्काल सुगम बनाने के निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षा दीवार आदि का भी निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि भूस्खलन की खतरा न रहे। उन्होंने जनपद प्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाई गई समस्या को त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया, जबकि प्रतिकरण मुआवाजा आदि का लम्बित भुगतान कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। बैठक में सीपीएम ऋषिकेश रेलेव परियोजना अजीत सिंह यादव, जिलाधिकारी टिहरी गढवाल सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, ब्लाॅक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, आदि जनप्रतिनिधि एवं प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीतिशमणी त्रिपाटी, प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र नगर अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी टिहरी रामजीशरण शर्मा, बीआरओ से दिनेश कुमार, आलवेदर से सुमित सौरव व पुरन सिंह, आदि वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

-Advertisement-

Download Appspot_img
spot_img
spot_img
error: Content is protected !!