जागेश्वर मंदिर प्रकरण को लेकर उपवास पर बैठे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का 24 घंटे का उपवास आज सुबह 10 बजे समाप्त हो गया है। मंदिर के पुजारियों ने कुंजवाल को जूस पिलाकर उनका उपवास समाप्त कराया।
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बरेली आंवाल क्षेत्र के बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के दौरान ट्रस्ट के प्रबंधक भगवान भट्ट व मंदिर के पुजारियों के साथ अभद्रता व गाली गलौच की थी। जिससे क्षुब्ध होकर कुंजवाल बीते रविवार को 10 बजे से जागेश्वर मंदिर के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में 24 घंटे के उपवास पर बैठे थे।